राष्ट्रीय संग्रहालय का गाइडेड टूर

Sep 14, 2015 | Delhi Darshan, Museums, Things to do in Delhi

how-to-reach-national-museum-delhi-tickets

राष्ट्रीय संग्रहालय के बारे में आप किसी भी दिल्लीवासी से पूछो तो वह आपसे कहेंगे की वह स्कूल टाइम के दौरान वहां जाया करते थे। और यह वास्तव में इस गतिविधि के लिए एक उपयुक्त जगह है। हालांकि एक वयस्क भी राष्ट्रीय संग्रहालय को उतना ही पसंद कर सकता है, जितना की एक किशोर।

राष्ट्रीय संग्रहालय की स्थापना आजादी के बाद वर्ष 1949 में की गयी थी, यह भारत के सबसे पुराने संग्रहालयों में से एक है। यहां तक कि 65 साल के बाद संग्रहालय ने अपनी प्रासंगिकता नहीं खोई।

हाल ही में एक सप्ताह के अंत में हमने संग्रहालय का दौरा किया। हमें महसूस हुआ कि एक दिन इस संग्रहालय को देखने के लिए प्रयाप्त नहीं है।

SCHOOL-TRIP-TO-NATIONAL-MUSEUM

इस संग्रहालय को देखने के लिए कम से कम आपको तीन बार अवश्य आना चाहिए।

कुछ साल पहले, जगह की कमी की वजह से संग्रहालय की बहुत सी वस्तुए में प्रदर्शनी में नहीं लगायी गयी थी और इसे काफी पुराना मान लिया गया था । किन्तु वर्ष 2013 में इस संग्रहालय का पूर्णतया रूपांतरण कर दिया गया है । अब संग्रहालय में बेहतर रोशनी की व्यवस्था है, कई नई गैलरी दर्शको के लिए खोल दी गयी है और एक कैफ़े की व्यवस्था भी की गयी है । बीच-बीच में कई जगह लोगो के बैठने के लिए भी इंतज़ाम किया गया है।

guided-tours-national-museum-delhi-tickets

रूपांतरण के दौरान हर गैलरी को अलग रंग की थीम दी गयी है । इससे प्रतयेक युग की गैलरी एक दूसरे से अलग नज़र आती है और दर्शक बोर भी नहीं होते।

प्रतिदिन एक गाइड की देख रेख में संग्रहालय का दौरा ( गाइडेड टूर ) का प्रबंध किया गया है। प्रतयेक गाइडेड टूर 20 मिनट का है और प्रतिदिन दो बार और सप्ताहांत पर चार बार किया जाता है।

Our guide Anwar Hussain started the tour with the Harappan Gallery and showed us some salient displays from that era.

हमारे गाइड अनवर हुसैन ने टूर का आरम्भ हड़प्पन गैलरी से किया और इस युग की कुछ महत्वपूर्ण वस्तुएं दिखाई।

उसके पश्चात हमें मौर्य, बुध और जैन युग की गैलरी दिखाई गयी। कुछ अन्य गैलरी के बाद टूर का अंत करते हुए हमने दिल्ली सल्तनत के सिक्के और हथियार एवं युद्ध शस्त्र भी एक गैलरी में दिखाए गए। गाइड द्वारा दी गयी जानकारी रोचक एवं ज्ञानवर्धक थी। डेढ़ घंटा कब बीत गया पता ही नहीं चला । ये गाइडेड टूर इस रूपांतरण की सबसे आकर्षक चीज़ है। संग्रहालय में दो लाख से अधिक वस्तुए रखी गयी है जो पिछले पांच हज़ार सालो की कला एवं संस्कृति की झलक दिखाती है और एक गाइड के बिना इसका अनुभव अधूरा है।

coins-and-currency-national-museum-delhi

विदेशी दर्शको के लिए ऑडियो गाइड की व्यवस्था है जो विभिन्न भाषाओं में अनुवादित गाइडेड टूर प्रबंध कराते है।

पांच बजे गैलरी बंद होने का समय हो गया था और जाते जाते हमने आभूषण गैलरी में सोने, चांदी और रत्नो जड़ित आभूषणो को देखा। ये आज के ज़माने के किसी भी ज्वेलरी डिज़ाइनर के लिए प्रेरणा स्त्रोत हो सकता है।

The museum craft store at the entry as well as on the first floor has also been refurbished. They carry replicas as well as have an enviable collection of silver ornaments, crafts bags, cushion covers, printed mugs, coasters, fridge magnets etc. Although pricey, every item oozed perfection.

संग्राहलय के प्रवेश पर एवं प्रथम तल पर क्राफ्ट्स स्टोर है जहाँ आकर्षक चांदी के आभूषण, बैग्स और फ्रिज मैगनेट आदि उपलब्ध है। ये थोड़े महंगे अवश्य है किन्तु बेहद आकर्षक गिफ्ट के रूप में खरीदें जा सकते है।

सभी गैलरी वातानुकूलित है और पीने की पानी की भी व्यवस्था है। संग्राहलय केवल सोमवार और सार्वजनिक अवकाश पर बंद रहता है।

things-to-do-in-delhi-summer-national-museum

यहाँ कई थीम आधारित प्रदर्शनियां भी लगाई जाती है जिनके बारे में अधिक जानकारी संग्राहलय  की वेबसाइट http://www.nationalmuseumindia.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।

You may also want to read

2 Comments

  1. Satyaram

    Great to see a post in Hindi.

    Reply
    • Delhifundos

      Thanks. Keep visiting the blog. We are adding many more blogs and reviews in Hindi.

      Reply

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Pin It on Pinterest